Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी - बारिश की बूंदे

वो बारिश की बूंदे



वो बारिश की बूंदे,

और तुम्हारा आना,

बढ़ती हुए धड़कनों का,

एक पल को रुक जाना,

टीउम पाने को,

इस दिल का मचलते जाना,

कभी ना भूल सकने वाली,

यादों का बनते जाना,

सफर का शुरू होना,

और यूं ही चलते जाना,

हमारी नज़रों में ,

तुम्हारे प्यार का उतरते जाना,

ये बारिश की बूंदे, और तुम्हारा आना।।


प्रियंका वर्मा

21/7/23

   4
0 Comments